scriptकल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी सहित 07 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | KCGMC Faculty recruitment 2018, Apply for 7 posts | Patrika News
जॉब्स

कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी सहित 07 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

KCGMC Faculty recruitment 2018, कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल ने फैकल्टी सहित 07 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए

Apr 12, 2018 / 02:55 pm

युवराज सिंह

kcgmc
KCGMC Faculty recruitment 2018, कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल ने फैकल्टी सहित 07 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 19 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत धिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में रिक्त पदाें का विवरणः

• एसोसिएट प्रोफेसर (जेनरल मेडिसिन): 02 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी): 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर ((रेडियो डैग्नोसिस): 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (साईंकिआट्री): 01 पद
• स्टैटिस्टिसियन कम असिस्टेंट प्रोफ़ेसर : 01 पद
• केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर : 01 पद
कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

एसोसिएट प्रोफेसर (जेनरल मेडिसिन): भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में एमडी / एमएस या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, इसके साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रिया:

योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को kcgmckarnal13@gmail.com मेल कर सकते हैं या

उसे इस पते पर 19 अप्रैल 2018 तक भेज सकते हैं-डायरेक्टर, कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज।
महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन की अंतिम तिथि: 19 अप्रैल 2018

इंटरव्यू की तिथि: 25 अप्रैल 2018

KCGMC Faculty recruitment notification 2018:

कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में फैकल्टी सहित 07 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल का परिचयः

हरियाणा सरकार ने करनाल में प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की है।यह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 50 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना का विजन क्षेत्र के लोगों काे सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा छात्रों को एक अनुकूल वातावरण में बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करना है।

Hindi News / Education News / Jobs / कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी सहित 07 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो