कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में रिक्त पदाें का विवरणः • एसोसिएट प्रोफेसर (जेनरल मेडिसिन): 02 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी): 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर ((रेडियो डैग्नोसिस): 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (साईंकिआट्री): 01 पद
• स्टैटिस्टिसियन कम असिस्टेंट प्रोफ़ेसर : 01 पद
• केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर : 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी): 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर ((रेडियो डैग्नोसिस): 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (साईंकिआट्री): 01 पद
• स्टैटिस्टिसियन कम असिस्टेंट प्रोफ़ेसर : 01 पद
• केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर : 01 पद
कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः एसोसिएट प्रोफेसर (जेनरल मेडिसिन): भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में एमडी / एमएस या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, इसके साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को kcgmckarnal13@gmail.com मेल कर सकते हैं या उसे इस पते पर 19 अप्रैल 2018 तक भेज सकते हैं-डायरेक्टर, कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज।
महत्वपूर्ण तिथिः आवेदन की अंतिम तिथि: 19 अप्रैल 2018 इंटरव्यू की तिथि: 25 अप्रैल 2018 KCGMC Faculty recruitment notification 2018: कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल में फैकल्टी सहित 07 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
कल्पना चावला सरकार मेडिकल कॉलेज ( KCGMC ), करनाल का परिचयः हरियाणा सरकार ने करनाल में प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की है।यह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 50 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना का विजन क्षेत्र के लोगों काे सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा छात्रों को एक अनुकूल वातावरण में बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करना है।