रिक्त पदों की संख्या: 2412 पदों को वर्गीकरण JVVNL- 1360 POST
AVVNL-391 POST
JDVVNL-338 POST
RRVPNL-323 POST
Total Post-2412
टेक्निकल हैल्पर ग्रेड 2nd के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
टेक्निकल हैल्पर ग्रेड 2nd के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा: टेक्निकल हैल्पर ग्रेड 2nd के पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में Scheduled Caste(SC), Scheduled Tribes(ST), Backward Classes(BC) and More Backward Classes(MBC) को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
टेक्निकल हैल्पर ग्रेड 2nd के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का वेतनमान: चयनित उम्मीदवार शुरुआती दो साल तक 12,600 रुपए प्रतिमाह सैलेरी दी जाएगी जबकि प्रोबेशन पीरियड खत्म हो जाने के बाद अभ्यर्थी को लेवल- 2 के अनुसार 17,900 रुपए सैलेरी और साथ में अन्य भत्ते दिए जाएंगे।