जॉब्स

JUIDCO recruitment- जूनियर इंजीनियर के 141 पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

झारखंड के शहरी विकास और हाउसिंग डिपार्टमेंट ( JUIDCO ) ने जूनियर इंजीनियर के 141 रिक्त पदों पर भर्ती

Jan 09, 2018 / 06:23 pm

युवराज सिंह

झारखंड के शहरी विकास और हाउसिंग डिपार्टमेंट ( JUIDCO ) ने जूनियर इंजीनियर के 141 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड के शहरी विकास और हाउसिंग डिपार्टमेंट में रिक्त पदों का विवरणः

जूनियर इंजीनियर, कुल पद : 141


विषय के अनुसार रिक्तियांः
– सिविल, पद : 93 (अनारक्षित : 47)
– इलेक्ट्रिकल, पद : 23 (अनारक्षित : 12)
– मेकेनिकल, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त हो।
मासिक वेतन : 28,775 रुपये।
अनुबंध की अवधि : तीन वर्ष।
आवेदन शुल्कः
– 2000 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन तरीके से आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा।


बैंक का ब्योराः
बैंक का नाम : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांच : अरगोरा, वसुंधरा मेगामार्ट, अरगोरा बाईपास रोड, अरगोरा, दोरंदा, रांची-834002।
अकाउंट नंबर : 708202010001816
अकाउंट होल्डर का नाम : एम/एस जनरल मैनेजर, जेयूआईडीसीओ लिमिटेड
आईएफएससी कोड : UBIN0570826
यहां देखें नोटिफिकेशनः
– वेबसाइट ( http://juidco.jharkhand.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ‘रिसोर्स’ टैब पर कर्सर रखें। इसके अंतर्गत जॉब्स ऑप्च्युर्निटी लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से नया पेज खुलेगा। यहां Application for the post of Junior Engineer (Mechanical/Electrical/Civil) नाम से शीर्षक दिखाई देंगे।
– अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस शीर्षक के आगे दिए पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें। इससे संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
डाक से आवेदन फॉर्म भेजने की प्रक्रियाः
– विज्ञापन के नीचे आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा दिया गया है। उसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल लें।
– इसमें मांगी गई समस्त जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें। फिर निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। फोटो पर अपने हस्ताक्षर करें।
– अब भरे हुए फॉर्म को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।

यहां भेजें आवेदन :

श्री कौशल किशोर झा, मुख्य सचिव, शहरी विकास एवं हाउसिंग विभाग, कमरा नंबर-439, चौथा तल, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा, रांची-834004
आवेदन के साथ ये दस्तावेज भेजें
– दसवीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
– डिप्लोमा और उसकी मार्कशीट
– जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
– अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो)
– जमा आवेदन शुल्क की रसीद
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाः
– ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी सबसे पहले आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा। उसे भरकर स्कैन करना होगा।
– फिर भरे हुए आवेदन फॉर्म और मांगे गए सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी की पीडीएफ फाइल बनानी होगी। याद रखें सभी स्कैन कॉपी एक ही पीडीएफ फाइल में होने चाहिए।
– अब विज्ञापन के साथ दिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक करें। ऐसा करने से नया पेज खुलेगा। यहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
– फिर अंत में पीडीएफ फाइल को अपलोड कर दें। फिर सब्मिट एप्लीकेशन फॉर्म के बटन पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथिः
ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जनवरी (शाम 5 बजे तक)

JUIDCO Recruitment Notification 2018 :

जूनियर इंजीनियर के 141 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / JUIDCO recruitment- जूनियर इंजीनियर के 141 पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.