HSSC ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और अन्य 1391 पदों पर भर्ती निकाली, जल्द करें अावेदन पद का नामः इंडियन रिजर्व बटालियन में कॉन्सटेबल
झारखंड एसएससी(JSSC) के जरिए इंडियन रिजर्व बटालियन में कुल पदों की संख्याः 2810
झारखंड एसएससी(JSSC) के जरिए इंडियन रिजर्व बटालियन में कांस्टेबल पद हेतु वेतनमानः 5200-20200/-, ग्रेड पे – 2000/-
एफसीआर्इ भर्ती, फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में चौकीदार के 187 पदों पर भर्ती, करें अप्लार्इ शारीरिक योग्यताः लंबाई(पुरुष/सामान्य वर्ग/ओबीसी)- 160 सेमी
लंबाई(एससी/एसटी वर्ग)- 155 सेमी
लंबाई(महिला)- 148 सेमी
छाती(सामान्य/ओबीसी वर्ग)- 81 सेमी
छाती(एससी/एसटी वर्ग)- 79 सेमी
TSPSC, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने 2345 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, जल्द करें आवेदन आवेदन शुल्कः -सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये
-अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये
कैसे करें आवेदनः आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। संबंधित वेबसाइट पर लॉगइन कर सबसे पहले बेसिक जानकारियां भरें और फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद ऑनलाइन ही आवेदन के लिए जरूरी फी जमा करें।
TSPSC तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट्स के 205 रिक्त पदों पर भर्ती झारखंड एसएससी (JSSC) के जरिए इंडियन रिजर्व बटालियन में चयन प्रक्रियाः आवेदकों में से योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के बाद फिजीकल टेस्ट और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।
झारखंड एसएससी (JSSC) के जरिए इंडियन रिजर्व बटालियन भर्ती के लिए आयु सीमाः 01 अगस्त 2017 को कम से कम 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के योग्य। इसके अलावा अन्य रिजर्व कैटेगरी में नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए यहां
क्लिक करें।