झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ आॅफिसर : 56 पद
शैक्षणिक योग्यता: सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को भारतीय चिकित्सा परिषद तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय से MBBS की उपाधि प्राप्त करना आवश्यक होगा तथा आवेदन को चिकित्सक के रूप में निबंधन संख्या प्राप्त करना भी आवश्यक होगा।
अनुभवः आवेदक को मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से कम से कम एक वर्ष की इंटर्नशिप प्राप्त होना आवश्यक होगी।
आयु सीमाः आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चााहिए। ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
वेतनमानः चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9,300-34,800 रूपए वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में योग्यता प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क:सामान्य / पिछड़ा वर्ग और उच्च पिछला वर्ग 600 के लिए।
झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये।
दिव्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट है।
परीक्षा शुल्क डेबिट / क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग / चालान के माध्यम से एसबीआई क्लेक्ट के जरिए स्वीकार किया जाता है।
आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in के माध्यम से 14 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक आवेदन की हार्ड काॅपी मय वांछित दस्तावेज, परीक्षा नियंत्रक, झारखंड लोक सेवा आयोग सर्कुलर रोड रांची, 834001, झारखंड के पते पर भेजे। आवेदन 31 अगस्त 2018 तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।
आॅनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख: 14 अक्टूबर 2018
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।