scriptदिल्ली सरकार ने निकाली भर्तियां, 75000 रुपए से शुरु होगी सैलेरी | Jobs in Delhi Government, salary from 75000 to 125000, apply here | Patrika News
जॉब्स

दिल्ली सरकार ने निकाली भर्तियां, 75000 रुपए से शुरु होगी सैलेरी

दिल्ली सरकार ने हाल ही चीफ मिनिस्टर्स अर्बन लीडर्स फैलोशिप प्रोग्राम की घोषणा की है।

Oct 22, 2018 / 04:50 pm

सुनील शर्मा

government jobs,Sarkari Naukri,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,sarkari job,delhi govt jobs,jobs in delhi govt,

sarkari jobs,sarkari naukari,sarkari job,sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,government jobs,Sarkari Naukri,latest government jobs, delhi govt jobs, jobs in delhi govt

दिल्ली सरकार ने हाल ही चीफ मिनिस्टर्स अर्बन लीडर्स फैलोशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इसमें कुल 30 पद शामिल हैं जिसमें से 20 फैलो और बाकी 10 एसोसिएट फैलो के लिए रिक्त हैं। चयनित अभ्यर्थी को मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली सरकार के कई विभागों के लिए कार्य करना होगा। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, पर्यावरण, यातायात और कला व संस्कृति शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 04 नवम्बर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। पद के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। अधिकतम 35 वर्ष तक के महिला व पुरुष कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
आवश्यक योग्यता
न्यूनतम योग्यता स्नातक पास है। इसके अलावा फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। पीएचडी कर रहे ऐसे छात्र जिनके पास एक वर्षीय कार्यानुभव हो, आवेदन के योग्य हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं यदि उनके पास तीन वर्षीय पोस्ट रजिस्ट्रेशन वर्क एक्पीरियंस हो।
एसोसिएट फैलोशिप
स्नातक डिग्री के साथ एक वर्षीय कार्यानुभव का होना अनिवार्य। वहीं सीए व सीएस के लिए एक वर्षीय कार्यानुभव के साथ पोस्ट रजिस्ट्रेशन जरूरी।

चयन प्रक्रिया
एकडेमिक परफॉर्मेंस, कार्यानुभव, रुचि आदि के आधार पर कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
फैलोशिप राशि
फैलो को प्रति माह एक लाख 25 हजार रुपए फैलोशिप के रूप में दिए जाएंगे। वहीं एसोसिएट फैलो को 75 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 नवम्बर, 2018
यहां देख सकते हैं नोटिफिकेशन : http://www.cmulf.dtu.ac.in/pdf/advt.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : http://www.cmulf.dtu.ac.in/registration.php

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.cmulf.dtu.ac.in/

दिल्ली सरकार के अलावा अन्य कई विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड
पद- स्टाफ नर्स आदि
पद संख्या- कुल 53 पद
अंतिम तिथि- 12 नवंबर, 2018
Website: nclcil.in

CMERI
पद- टेक्नीकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 5 नवंबर, 2018
Website: www.cmeri.res.in

GMCH, चंडीगढ़
पद- स्टाफ नर्स
पद संख्या- कुल 147 पद
अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर, 2018
Website: gmch.gov.in/welcomenew.aspx
JPSC
पद- असिस्टेंट इंजीनियर
पद संख्या- कुल 57 पद
अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर, 2018
Website: https://www.jpsc.gov.in

MPPGCL
पद- प्लान्ट असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 100 पद
अंतिम तिथि- 23 अक्टूबर, 2018
Website: www.mppgcl.mp.gov.in

Hindi News / Education News / Jobs / दिल्ली सरकार ने निकाली भर्तियां, 75000 रुपए से शुरु होगी सैलेरी

ट्रेंडिंग वीडियो