न्यूनतम योग्यता स्नातक पास है। इसके अलावा फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। पीएचडी कर रहे ऐसे छात्र जिनके पास एक वर्षीय कार्यानुभव हो, आवेदन के योग्य हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं यदि उनके पास तीन वर्षीय पोस्ट रजिस्ट्रेशन वर्क एक्पीरियंस हो।
स्नातक डिग्री के साथ एक वर्षीय कार्यानुभव का होना अनिवार्य। वहीं सीए व सीएस के लिए एक वर्षीय कार्यानुभव के साथ पोस्ट रजिस्ट्रेशन जरूरी। चयन प्रक्रिया
एकडेमिक परफॉर्मेंस, कार्यानुभव, रुचि आदि के आधार पर कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
फैलो को प्रति माह एक लाख 25 हजार रुपए फैलोशिप के रूप में दिए जाएंगे। वहीं एसोसिएट फैलो को 75 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 नवम्बर, 2018
पद- स्टाफ नर्स आदि
पद संख्या- कुल 53 पद
अंतिम तिथि- 12 नवंबर, 2018
Website: nclcil.in CMERI
पद- टेक्नीकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 5 नवंबर, 2018
Website: www.cmeri.res.in GMCH, चंडीगढ़
पद- स्टाफ नर्स
पद संख्या- कुल 147 पद
अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर, 2018
Website: gmch.gov.in/welcomenew.aspx
पद- असिस्टेंट इंजीनियर
पद संख्या- कुल 57 पद
अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर, 2018
Website: https://www.jpsc.gov.in MPPGCL
पद- प्लान्ट असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 100 पद
अंतिम तिथि- 23 अक्टूबर, 2018
Website: www.mppgcl.mp.gov.in