जॉब्स

Jobs: जॉब चाहिए तो इन चीजों से हमेशा रहें दूर

Jobs: अगर आप अच्छी जॉब करना चाहते हैं तो आपको अपनी तरफ से ठोस प्रयास करने चाहिए। जॉब प्राप्त करने के लिए आपको मार्केट के बारे में पूरी रिसर्च करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि किस जगह पर आपको अपनी स्किल्स के लिए अच्छी सैलेरी मिल सकती है।

Aug 04, 2019 / 06:26 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, 10th pass govt jobs 2019,

Jobs: अगर आप अच्छी जॉब करना चाहते हैं तो आपको अपनी तरफ से ठोस प्रयास करने चाहिए। जॉब प्राप्त करने के लिए आपको मार्केट के बारे में पूरी रिसर्च करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि किस जगह पर आपको अपनी स्किल्स के लिए अच्छी सैलेरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ेः Microsoft फ्री में बांट रही हैं Windows 10 और MS-Office 365, बस ये काम करना होगा

ये भी पढ़ेः मास क्यूनिकेशन में बनाएं कॅरियर और हर महीने कमाएं लाखों की तनख्वाह

प्लेसमेंट कंसल्टेंट
अगर आपको लगता है कि अपना रेज्यूमे कई प्लेसमेंट एजेंसी के साथ शेयर करने से आपको मदद मिल सकती है तो आप गलत हैं। आपको यह समझना होगा कि कंसल्टेंट एम्प्लॉयर्स के लिए काम करते हैं और वैकेंसी उपलब्ध होने पर ही काम करते हैं। वे आपके लिए जॉब नहीं खोजेंगे। आपका रेज्यूमे उनके डाटाबेस में अन्य रेज्यूमे की तरह जमा हो जाएगा। आपको जॉब के लिए सिर्फ अपने प्रयासों पर ही निर्भर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Medical course After 12th – बायो स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद करें courses

ये भी पढ़ें : Diploma Courses After 12th – मैथ्स के स्टूडेंट्स 12 वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स
ये भी पढ़ें : Best Courses After 12th : बारहवीं के बाद इस प्रकार करें कोर्स का चयन

सैकड़ों आवेदन
अगर आप सैकड़ों जॉब्स के लिए हर जगह आवेदन कर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके पास काफी समय है और आप उसे खराब कर रहे हैं। इससे आप उन जॉब्स के लिए आवेदन करने लगते हैं जो आपके सपनों से मैच नहीं खाते हैं। आपको महत्वपूर्ण जॉब्स के लिए फोकस करना चाहिए। यही सफलता का मंत्र है।

किस्मत पर भरोसा
कुछ लोग सोचते हैं कि वे बहुत लकी हैं और जब उन्हें जॉब की जरूरत होती है, तब उन्हें मिल जाती है। यह सोच जॉब खोजने के प्रयासों को बेकार बना देती है। यदि आप अपने कॅरियर से जुड़ा होमवर्क करते हैं और एक्टिव होकर कंपनियों को खोजते हैं तो जॉब मिलने में आसानी होती है।

घर बैठना
अगर कोई किसान बीज बोता है और घर जाकर बैठ जाता है तो उसे फसल नहीं मिलती है। इसी तरह अपना रेज्यूमे लोगों के साथ शेयर करना ही पर्याप्त नहीं है। घर से निकलें और लोगों से मिलें। सबके साथ घनिष्ठ संबंध बनाएं ताकि आपको जॉब मिल सके।

आपकी इच्छा
जॉब पाने में आपकी इच्छा मायने नहीं रखती है। कई फ्रेशर्स अपेक्षा करने लगते हैं कि बाजार उनके सपनों का सम्मान करेगा। मार्केट में आपकी स्किल्स की जरूरत पर गौर किया जाता है। देखा जाता है कि स्किल्स कितनी दुर्लभ हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Jobs: जॉब चाहिए तो इन चीजों से हमेशा रहें दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.