जॉब्स

केंद्र सरकार में नौकरी पाने के लिए आपके पास है बेहतरीन मौका, मिलेगी 1 लाख रुपए तक सैलरी, जानिए कैसे करें आवेदन

Highlights
-इच्छुक उम्मीदवार सीजीड्ब्यूबी की आधिकारिक वेबसाइट cgwb.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करा सकते हैं
-उम्मीदवार नेशनल एक्विफर मैपिंग एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम (NAQUIM) पर काम करेंगे
-जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, उन्हें तीन साल की अवधि में काम पर रखा जाएगा।
 

Apr 12, 2020 / 05:18 pm

Ruchi Sharma

केंद्र सरकार में नौकरी पाने के लिए आपके पास है, मिलेगी 1 लाख रुपए तक सैलरी, जानिए कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली. केंद्र सरकार में नौकरी पाने का बेहतर मौका है। जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरक्षण विभाग के अधीन केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (Central Ground Water Board, CGWB) ने अलग-अलग कार्यालयों के लिए यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सीजीड्ब्यूबी की आधिकारिक वेबसाइट cgwb.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करा सकते हैं। उम्मीदवार नेशनल एक्विफर मैपिंग एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम (NAQUIM) पर काम करेंगे। जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, उन्हें तीन साल की अवधि में काम पर रखा जाएगा। इसके बाद जरूरत के आधार पर कार्यकाल बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।
केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के पदों पर यंग प्रोफेशनल में 48 पद व कंसल्टेंट में 14 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये होनी चाहिए योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी या अर्थ साइंस या जियो-साइंस या हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, कंसल्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी या अर्थ साइंस या जियो-साइंस या हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होने होनी चाहिए। जबकि यंग प्रोफेशनल को किसी भी पूर्व कार्य अनुभव की आवश्यकता नहीं है, सलाहकार के पद के लिए 10 वर्ष के कार्य अनुभव की आवश्यकता है। यंग प्रोफेशनल के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है और सलाहकार के लिए ऊपरी आयु 65 वर्ष है। वहीं कंसल्टेंट्स को 1 लाख रुपये का वेतन मिलेगा यंग प्रोफेशनल के लिए मासिक वेतन 45,000 रुपये होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / केंद्र सरकार में नौकरी पाने के लिए आपके पास है बेहतरीन मौका, मिलेगी 1 लाख रुपए तक सैलरी, जानिए कैसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.