जेकेएसएसबी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक साइंटिस्ट ‘ए’, जूनियर एनवायरनमेंटल इंजीनियर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, फील्ड इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इंफॉर्मेशन ऑफिसर, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, डेटा ऑपरेटर, सोशल फॉरेस्ट्री के लिए कुल 503 रिक्तियां उपलब्ध हैं। भर्ती अभियान के तहत वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं विधि न्याय एवं संसदीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यकर्ता, क्षेत्र सहायक, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ विधि सहायक, औषधि नियंत्रण अधिकारी एवं सहायक खाद्य विश्लेषक एवं अन्य पद भी भरे जाएंगे।
शैक्षिक योग्यता सामान्य प्रशासन विभाग में कनिष्ठ सहायक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ टाइपिंग का ज्ञान और मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स। डिपार्टमेंट ऑफ लॉ जस्टिस एंड पार्लियामेंट्री अफेयर्स में जूनियर स्टेनो पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, शॉर्टहैंड और टाइप राइटिंग का ज्ञान जरूरी। अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए जेकेएसएसबी (
JKSSB ) की आधिकारिक साइट पर जाकर उम्मीदवार जानकारी हासिल कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रश्न केवल अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जून से 20 जुलाई 2021 तक जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssbjk.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार होम पेज पर जाने बाद जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें। आवदेन पत्र के साथ जरूरी स्वयं सत्यापित दस्तावेज भी अटैच करें। आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास आगे के लिए रख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि 20 जून 2021 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 पदों का विवरण कुल पदों की संख्या – 503 वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग – 280 पद
सामान्य प्रशासन विभाग – 200 पद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग – 4 पद डिपार्टमेंट ऑफ लॉ जस्टिस एंड पार्लियामेंट्री अफेयर्स – 19 पद
Web Title: jkssb recruitment 2021 under for 503 posts in different department