JKPSC सिविल जज के पदाें पर जम्मू-कश्मीर राज्य के स्थायी निवासियाें से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
JKPSC Civil Judge EXAM से संबंधित syllabus और परीक्षा की योजना आयोग की वेबसाइट
http: //www/jkpsc.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
सिविल जज ( Civil Judge) (Junior Division/ Munsiffs ): 42 पद
वेतनमानः 27700-770-33090-920-40450-1080-44770/-
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: भारत में लॉ द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के लॉ में ग्रेजुएट ; या इंग्लैंड या उत्तरी आयरलैंड में बैरिस्टर या स्कॉटलैंड में एडवोकेट्स के फैकल्टी के मेम्बर या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
JKPSC Civil Judge EXAM आयु सीमा: 18-35 वर्ष
JKPSC Civil Judge के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://jkpsc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2018 तक कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC ) सिविल जज चयन प्रक्रियाः जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC ) Civil Judge के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा आैर
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
JKPSC Civil Judge Exam scheme:
i. Preliminary objective type/Screening test
ii. Main Examination;
iii. Viva Voce Test; and
iv. Physical Fitness Test.
आवेदन शुल्कः सामान्य श्रेणी: रु 1000
आरक्षित श्रेणियां / पीएचसी: रु 500
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2018
प्रारंभिक परीक्षा तिथिः 16 – 09- 2018
मुख्य परीक्षा तिथि : Jan/Feb – 2019
JKPSC Civil Judge recruitment notification 2018: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC ) में सिविल जज के रिक्त 42 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।