800 सब इंस्पेक्टर की होगी भर्ती:—
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए और आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अधिवास होना चाहिए। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस में 800 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती को मंजूरी दी थी।
महत्वपूर्ण तिथियां :—
अधिसूचना जारी करने की तारीख : 21 अक्टूबर, 2021
आवेदन के लिए प्रारंभ तारीख : 10 नवंबर, 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर, 2021
जेके पुलिस एसआई रिक्ति विवरण:—
कुल सब-इंस्पेक्टर पदों की संख्या – 800 पद
ओम – 400
अनुसूचित जाति – 64
एसटी – 80
ओएससी – 32
एएलसी/आईबी – 32
आरबीए – 80
पीएसपी – 32
ईडब्ल्यूएस – 80
जेके पुलिस एसआई वेतन:—
Level 6C (35700-113100)
शैक्षिक योग्यता:—
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा:—
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 से ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होना चाहिए। आरक्षण और सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान दिया गया है।
NEET MDS Exam 2022 Postponed: नीट एमडीएस परीक्षा स्थगित, नई तारीख का किया ऐलान
शारीरिक योग्यता:—
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी):
पुरुष:—
ऊंचाई – 5’6 (न्यूनतम)
छाती का घेरा – 32 ”(बिना फुला हुआ)
छाती का घेरा – 331/2” (फुला हुआ)
महिला:—
ऊंचाई – 5’2 (न्यूनतम)
चयन के आधार पर किया जाएगा:—
— लिखित परीक्षा
— शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
— शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी)
CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम
जेके पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें अप्लाई:—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 नवंबर से 10 दिसंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।