ग्रुप बीः
जूनियर डाइटिशियन – 02 पद
स्पीच थेरेपिस्ट – 01 पद
सुपर वाइजर लाड्री – 01 पद
बाॅयो मेडिकल इंजीनियर – 01 पद
डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट – 04 पद
वेतनमानः 35400 – 1,12,400 रूपए।
बाॅयलर अटेंडेंट – 03 पद
आेर्थोडोनटिक तकनीशियन – 01 पद
फार्मासिस्ट – 09 पद
यूरो तकनीशियन – 01 पद वेतनमानः 25,500 – 81, 100 रूपए। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ( JIPMER ) में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड अाैर न्यूट्रिशियन या फूड सर्विस मैनेजमेंट आैर आहारशास्त्र या संस्थागत प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष। या
– होम सार्इंस की डिग्री अाैर समकक्ष अाैर आहारशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा।
Speech Therapist – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्पीच अाैर लैग्वेज सार्इंस में B.Sc. डिग्री या आेडियोलाॅजी में BSC डिग्री। Supervisor Laundry – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में डिग्री। Data Processing Assistant – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर सार्इंस/ इनर्फोमेशन टेक्नालाॅजी में BE/Btech की डिग्री या समकक्ष।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितम्बर 2018 JIMPER recruitment notification 2018: JIPMER recruitment 2018 , जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ( JIPMER ) में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, फार्मासिस्ट व अन्य के रिक्त 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।