bell-icon-header
जॉब्स

10वीं पास उम्मीदवाराें के लिए आबकारी विभाग में निकली वैकेंसी, करें आवेदन

जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग ( Excise Department ) ने क्लास- IV के 23 पदों रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Jun 15, 2018 / 06:59 pm

युवराज सिंह

10वीं पास उम्मीदवाराें के लिए आबकारी विभाग में निकली वैकेंसी, करें आवेदन

जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग ( Excise Department ) ने क्लास- IV के 23 पदों रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में विज्ञप्ति के 21 दिन के भीतर यानि 2 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग इन पदाें के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। 10वीं / 12वीं पास कैंडिडेट्स इस पद पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग ( Excise Department ) में रिक्त पदाें का विवरणः

क्लास- IV – 29 पद


नाम अनुसार पद व संख्या:
गार्ड / आर्म्ड गार्ड — 23 पद
( गार्ड / आर्म्ड गार्ड के 23 पदों में से 13 पद जम्मू के लिए व 10 पद कश्मीर के लिए हैं) ।
अर्दली- 6 पद ( जम्मू के लिए)

वेतनमानः सरकारी नियमानुसार


जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग में क्लास- IV के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10th या 12th पास होना अनिवार्य है।
शारीरिक योग्यताः

उम्मीदवारों की कम से कम हार्इट : 5 ft 6 inch होनी चाहिए और चेस्ट न्यूनतम 32 inch (34 Expendable) होना चाहिए

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 


आयु सीमा:

आवेदकों की उम्र 18 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट का भी प्रावधान है। आयु की गणना 1 जनवरी 2018 से की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2018 है।

 

आवेदन कैसे करेंः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jkexcise.nic.in पर लॉगइन कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और फॉर्म को अच्छी तरह भरकर अपने जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ विभाग के पते पर भेजें। जम्मू-कश्मीर राज्य के स्थाई निवासी ही इन पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 

 

आवेदन भेजने का पता:
कार्यालय डिप्टी एक्साइज कमिश्नर डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्साइज जम्मू-कश्मीर टेक्सेशन काम्प्लेक्स, रेल हेड, पनामा चौक, जम्मू – 180001

 

JK Excise Department Class – IV recruitment 2018:
जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग (Excise Department) ने क्लास- IV के 23 पदों रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / 10वीं पास उम्मीदवाराें के लिए आबकारी विभाग में निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.