scriptआर्इटीआर्इ लिमिटेड में आॅफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन | ITI Limited office assistant 13 posts recruitment, Apply online | Patrika News
जॉब्स

आर्इटीआर्इ लिमिटेड में आॅफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

आर्इटीआर्इ लिमिटेड ( ITI Limited ) ने आॅफिस असिस्टेंट के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Aug 24, 2018 / 07:19 pm

युवराज सिंह

iti limited

आर्इटीआर्इ लिमिटेड में आॅफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ITI Limited office assistant recruitment 2018, आर्इटीआर्इ लिमिटेड ( ITI Limited ) ने आॅफिस असिस्टेंट के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के 05 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
आर्इटीआर्इ लिमिटेड ( ITI Limited ) में रिक्त पदाें का विवरणः

आॅफिस असिस्टेंट – 13 पद
वेतनमान – 17,588रूपए प्रतिमाह।

आर्इटीआर्इ लिमिटेड ( ITI Limited ) में आॅफिस असिस्टेंट के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ B.com/BBA/BA/B.sc की डिग्री।
योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः 32 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
अाेडिसा हार्इकोर्ट में रिसर्च असिस्टेंट के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://careers.itiltd-india.com/index_nsu_off के माध्यम से 05 सितम्बर 2018 आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथि – 05 सितम्बर 2018

ITI Limited office assistant recruitment 2018:

आर्इटीआर्इ लिमिटेड ( ITI Limited ) में आॅफिस असिस्टेंट के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
ITI Limited का परिचयः

भारत की पहली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (पीएसयू) – दूरसंचार के क्षेत्र में एक अग्रणी उद्यम, यह वर्तमान राष्ट्रीय दूरसंचार नेटवर्क का 50% करने के लिए योगदान दिया है के रूप में आईटीआई लिमिटेड, जब से 1948 में स्थापित किया गया था। छह स्थानों और विपणन / सेवा दुकानों की एक देशव्यापी नेटवर्क भर में फैले राज्य के अत्याधुनिक सुविधाओं के निर्माण के साथ, कंपनी दूरसंचार उत्पादों और स्विचिंग के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर कुल समाधान की एक पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराता है, पारेषण, प्रवेश और सब्सक्राइबर परिसर उपकरण ।
आईटीआई 2005-06 में इसकी मनकापुर और रायबरेली संयंत्रों में मोबाइल उपकरणों के विनिर्माण सुविधाओं के उद्घाटन के साथ मोबाइल (जीएसएम) प्रौद्योगिकी के लिए ग्लोबल सिस्टम के विश्व स्तर के विक्रेताओं की लीग में शामिल हो गए। इस देश में स्वदेशी मोबाइल उपकरणों के उत्पादन के एक नए युग की शुरुआत की। इन दो सुविधाओं दोनों घरेलू के साथ-साथ निर्यात बाजार के लिए प्रतिवर्ष से अधिक नौ लाख लाइनों की आपूर्ति।

Hindi News / Education News / Jobs / आर्इटीआर्इ लिमिटेड में आॅफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो