जॉब्स

ITBP Constable Recruitment 2018 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

ITBP कांस्टेबल भर्ती 2018 प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है जो 13 नवंबर तक चलेगी।

Oct 15, 2018 / 01:49 pm

जमील खान

ITBP

ITBP कांस्टेबल भर्ती 2018 प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है जो 13 नवंबर तक चलेगी। इंडो तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल के 85 (पशु परिवहन) पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2018 : इस तरह करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।

-वेबसाइट खुलने पर ITBP Constable Recruitment 2018 लिंक पर क्लिक करें।

-मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

-डाउनलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।

-प्रिंट आउट लेकर भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2018 : पात्रता मापदंड
-आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि उन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास कर रखी हो और 18 से 25 साल की उम्र सीमा में हों।

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

-उम्मीदवारों को आईटीबीपी की ओर से निर्धारित बुनियादी चिकित्सा और भौतिक मानकों को पूरा करना होगा।

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2018 : आवेदन शुल्क
-उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुप अदा करने होंगे।

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2018 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में बहुउद्देश्य प्रश्न पूछे जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / ITBP Constable Recruitment 2018 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.