एथेलेटिक्स, वुशु, शूटिंग, रेसलिंग, जूडो, विंटर गेम्स स्कीइंग, वाटर स्पोर्ट्स रोइंग, वाटर स्पोर्ट्स (काइंग), बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, अर्चरी, कराटे
संबंधित खेल में ओलंपिक/वर्ल्ड चैंपियनशिप/एशियन गेम्स/कॉमनवेल्थ गेम्स/यूथ ओलंपिक गेम्स/वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स/नेशनल गेम्स या जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल जीता हो अथवा शामिल हुए हों।
आयु सीमा : अधिकतम 18-23 वर्ष। आयु की गणना 21 जून 2019 के मानक मानकर की जाएगी।
कद (पुरुष) : 170 सेंटीमीटर ऊंचाई
कद (महिला) : 157 सेंटीमीटर ऊंचाई
सीना : 80 – 85 सेंटीमीटर
वजन : कद के अनुसार
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
एससी/एसटी/महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके भुगतान का ऑप्शन आवेदन प्रक्रिया के दौरान मिलेगा।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ( www.recruitment.itbpolice.nic.in) पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर न्यूज सेक्शन में नीचे की ओर दिए गए व्यू ऑल न्यूज ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर नया वेबपेज ओपन होगा, यहाँ भर्ती एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। विज्ञापन पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। विज्ञापन में दिए गये निर्देशों को अच्छे से पढ़कर आवेदन करें।