जॉब्स

ISRO में निकली Scientist/Engineer की भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

ISRO Recruitment 2019 : Indian Space Research Organization (ISRO) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Scientist/Engineer पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jan 05, 2019 / 07:18 pm

जमील खान

ISRO

ISRO Recruitment 2019 : Indian Space Research Organization (ISRO) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Scientist/Engineer पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय फॉर्मेट में 15 जनवरी, 2019 तक आवेदन करना होगा।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 18

ISRO Recruitment 2019 : पदों का नाम
–Scientist/Engineer ‘SC’ (Civil) : 9 पद (6 सामान्य वर्ग, 1 एससी, 1 एसटी, 1 ओबीसी)

-Scientist/Engineer ‘SC’ (Electrical) : 5 पद (2 सामान्य वर्ग, 1 एससी, 1 एसटी, 1 ओबीसी)

-Scientist/Engineer ‘SC’ (Refrigeration & Air Conditioning) : 2 पद (1 सामान्य वर्ग, 1 एससी)

-Scientist/Engineer ‘SC’ (Architecture) : 1 पद (1 ओबीसी)

-Scientist/Engineer ‘SC’ (Electrical) : 1 पद (1 सामान्य वर्ग)

ISRO Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ BE/BTech या संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए या फिर ष्टत्रक्क्र CGPA 6.84/10। जिन उम्मीदवारों का शैक्षिक पाठ्यक्रम 2018-19 में पूरा हो जाएगा, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उनकी अंतिम डिग्री अगस्त, 2019 तक घोषित हो जानी चाहिए। इस बीच, वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘SC’ (वास्तुकला) करने के इच्छुक उम्मीदवारों को वास्तुकला परिषद द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा। जो उम्मीदवार पहले से ही Central/State Govt./PSU/Autonomous Bodies में काम कर रहे हैं, उन्हें संबंधित नियोक्ता से ‘No Objection Certificate’ पेश करना होगा। उम्मीदवारों को कोई दस्तावेज नहीं भेजने हैं, लेकिन जरुरत पडऩे पर उन्हें पेश करना होगा।

उम्र सीमा
15 जनवरी, 2019 के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 40 साल और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए)। सरकार के नियमों के अनुसार, भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ISRO Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर careers tab पर क्लिक करें

-इसके बाद Centralised Recruitment (ICRB), All Locations पर क्लिक करें

-नया पेज खुलने पर ‘Click here to apply’ पर क्लिक करें

-जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें

-तय फॉर्मेट में मांगी गई सारी जानकारियां भरें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे। उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड के जरिए या ऑफलाइन के जरिए नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर भी शुल्क अदा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

जरूरी तारीख
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / ISRO में निकली Scientist/Engineer की भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.