scriptISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल | ISRO Recruitment 2022-2023 for 526 Assistant, UDC and Steno Posts Across India | Patrika News
जॉब्स

ISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

ISRO Recruitment 2022-23 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड (ICRB) असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहता है। इस भर्ती के जरिए 525 पद भरे जाएंगे।

Dec 20, 2022 / 03:27 pm

Shaitan Prajapat

ISRO Recruitment 2022-23

ISRO Recruitment 2022-23

ISRO Recruitment 2022-23 : सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड (ICRB) ने बंपर नौकरी निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के खाली पद भरे जाएंगे। अहमदाबाद, बेंगलुरु, हासन, हैदराबाद, श्रीहरिकोटा, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम सहित पूरे देश में 252 इसरो की रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


इस अवसर को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को isro.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2023 है। हालांकि, भुगतान 11 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले इसरो भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार को आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए।

सहायक
अहमदाबाद यूआर-10 ओबीसी-08, एससी-02 एसटी-04 ईडब्ल्यूएस-02 कुल-26
बेंगलुरु यूआर-51 ओबीसी-32 एससी-21 एसटी-06 ईडब्ल्यूएस-15 कुल-125
हसन यूआर-08 ओबीसी-04 एससी-02 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01 कुल-16
हैदराबाद। यूआर-14 ओबीसी-11 एससी-04 एसटी-03 ईडब्ल्यूएस-03 कुल-35
श्रीहरिकोटा यूआर-27 ओबीसी-11 एससी-08 एसटी-03 ईडब्ल्यूएस-05 कुल-54
तिरुवनंतपुरम यूआर-40 ओबीसी-24 एससी-10 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-08 कुल-83
कुल-339 यूआर-150 ओबीसी-90 एससी-47 एसटी-18 ईडब्ल्यूएस-34
कनिष्ठ निजी सहायक
अहमदाबाद यूआर-02 ओबीसी-01 एससी-— एसटी-02 ईडब्ल्यूएस-— कुल-05
बेंगलुरु यूआर-29 ओबीसी-12 एससी-10 एसटी-04 ईडब्ल्यूएस-05 कुल-60
हसन यूआर-01 ओबीसी-एससी-— — एसटी-— ईडब्ल्यूएस-— कुल-01
हैदराबाद यूआर-07 ओबीसी-04 एससी-03 एसटी– ईडब्ल्यूएस-02 कुल-16

नई दिल्ली यूआर-02 ओबीसी–एससी–एसटी–ईडब्ल्यूएस–कुल-02

श्रीहरिकोटा यूआर-12 ओबीसी-05 एससी-03 एसटी-02 ईडब्ल्यूएस-02 कुल-24
तिरुवनंतपुरम यूआर-23 ओबीसी-12 एससी-05 एसटी-— ईडब्ल्यूएस-05 कुल-45
कुल-153 यूआर-76 34 एससी-22 एसटी-08 ईडब्ल्यूएस-14

अपर डिवीजन क्लर्क
बेंगलुरु यूआर-09 ओबीसी-04 एससी-01 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस- 01 कुल-16
कुल-16 यूआर-09 ओबीसी-04 एससी-01 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01

आशुलिपिकों
बेंगलुरु यूआर-06 ओबीसी-04 0एससी-2 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01 कुल-14
कुल-14 यूआर-06 ओबीसी-04 एससी-02 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01
अंतरिक्ष विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों में भरने के लिए सहायक
हैदराबाद यूआर-01 ओबीसी-— एससी-— 01 एसटी- ईडब्ल्यूएस- — कुल- 02
तिरुवनंतपुरम यूआर-01 ओबीसी-— एससी-— एसटी-—ईडब्ल्यूएस-— कुल-01
कुल-03 यूआर-02 एसटी-01

अंतरिक्ष विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों में भरने के लिए जूनियर पर्सनल असिस्टेंट
हैदराबाद यूआर-01 ओबीसी-— एससी-— एसटी-—ईडब्ल्यूएस- — कुल-01
कुल- 01 यूआर-01

जनरल – 28 साल
ओबीसी – 31 वर्ष
एससी/एसटी – 33 वर्ष


चयन होने के बाद उम्मीदवार को 25,500/- रुपए प्रतिमाह


लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट


— सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और करियर पेज पर जाएं।
— होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
— सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें।
— आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

रु. 100/-

Hindi News / Education News / Jobs / ISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो