ISRO recruitment 2019 : वेकेंसी
कुल पद : 86
Fitter – 20
Electronic mechanic – 15
Plumber – 2
Welder – 1
Machinist – 1
Draughtsman mechanical – 10
Draughtsman electrical 2
Technical Assistant Mechanical – 20
Technical assistant Electronics – 12
Technical assistant Civil – 3
ISRO recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने ITI certification के साथ साथ क्लास 12 या समकक्ष पास कर रखी हो।
उम्र सीमा : नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 40 साल रखी गई है। हालांकि, सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
ISRO recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर नीचे दिए गए ‘careers’ टैब पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा, scroll करके नीचे जाएं, Human Space Flight Center (HSFC) link ढूंढे
-‘apply online’ पर क्लिक करें
-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें
-सब्मिट करें, भुगतान करें
ISRO recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 250 रुपए अदा करने होंगे।
ISRO recruitment 2019 : सैलेरी
तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 21 हजार 700 रुपए, प्लस डीए दिया जाएगा। जबकि, तकनीकी सहायकों को 44 हजार 900 रुपए प्लस डीए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।