इन पदों को श्रेणी अनुसार बांटा गया हैं। जिनमे LMV वाहन चालक के 67 पद और HMV के 112 पद हैं। SCD के 2 पद हैं।
भारत सरकार के नियमानुसार खिलाड़ियों के पद आरक्षित हैं।
वाहन चालक के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण मांगी हैं। साथ ही LMV के चालक पद हेतु अनुभव के तौर पर 3 वर्ष का अनुभव होना जरुरी हैं। हेवी वाहन चालक के लिए 5 वर्ष का वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। जिसमें 3 वर्ष हेवी होना जरुरी हैं। स्टाफ कार चालक के लिए 3 वर्ष का अनुभव होना जरुरी हैं।
अनुभव प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति द्वारा दिया हुआ अमान्य होगा। प्रमाण पत्र सरकारी या अर्द्ध सरकारी या कोई मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा दिया हुआ हो।
आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु 28 अगस्त 2017 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छूट और SC/ST को 5 वर्ष की छूट दी गई हैं।
अनेक पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। मगर एक ही पद के लिए अलग अलग जगह से भी आवेदन नहीं किया जा सकता। अलग अलग आवेदन हेतु शुल्क ही देना होगा। आवेदन शुल्क 100 रूपए है। जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन भुगतान के जरिये या ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त हैं। सभी महिला अभ्यर्थी और अन्य केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क में छूट हैं। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए शुल्क सामान हैं।
लिखित परीक्षा 26 नवंबर रविवार को 9 स्थानों पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा चार भागों में होगी 50 अंक मोटर गाडी अधिनियम 15 अंक अंग्रेजी और 15 अंक गणित, 20 अंक सामान्य ज्ञान इन चारों भाग के प्रश्न पत्र में 50 प्रतिशत अंक लाने वालों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।