bell-icon-header
जॉब्स

IRCTC Jobs 2023: IRCTC में निकली 176 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

IRCTC Jobs: आईआरसीटीसी में सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए रेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने भर्ती निकली है, खास बात ये है की उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
 

Apr 03, 2023 / 04:44 pm

Rajendra Banjara

IRCTC Jobs 2023

IRCTC Jobs 2023: आईआरसीटीसी में सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए रेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा विभिन्न जोन में टूरिज्म मॉनिटर और हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 176 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन और साउथ सेंट्रल जोन के लिए अधिसूचना जारी की है, कुल 176 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन अलग-अलग तारीखों पर किया जाना है। टूरिज्म मॉनिटर के पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टूरिज्म में बैचलर डिग्री या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ टूरिज्म में एक साल का डिप्लोमा पास किया होना चाहिए।

 

आईआरसीटीसी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया ?

योग्य उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट, irctc.com पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से इन भर्ती अधिसूचनाओं को डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है। जो उम्मीदवारों इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको को इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी है और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जाना होगा। जोन के मुताबिक इंटरव्यू की तारीख और स्थान अलग-अलग हैं, जिन्हें उम्मीदवार संबंधित भर्ती अधिसूचना के जरिए चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक में करें आवेदन, 1022 पदों पर इंटरव्यू से होगा चयन



आईआरसीटीसी भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन ?

उम्मीदवार रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से इन भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा। भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के पश्चात सम्पूर्ण डिटेल्स को सावधानी पूर्वक पढ़े, इसी डाउनलोड अधिसूचना में आपको आवेदन पत्र मिलेगा जिसमे अपनी सम्पूर्ण या मांगी गयी व्यक्तिगत और शक्षणिक जानकारी दर्ज करे। अधिसूचना में दी गयी डेट और नियत स्थान पर आपको इंटरव्यू के लिए अपने मूल दस्तावेजों के साथ जाना है।

यह भी पढ़ें

NCERT 12वीं के पाठ्यक्रम में कई बड़े बदलाव, यहां पर देखें पूरी डिटेल्स

Hindi News / Education News / Jobs / IRCTC Jobs 2023: IRCTC में निकली 176 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.