अगर नौकरी के नाम पर यह कहा जाए कि आपको काम के नाम पर बस अपना वक्त एक पांडा के साथ मौज-मस्ती करते हुए बिताना है और इसके बदले में आपको किसी बड़े अधिकारी से भी ज्यादा सैलरी मिलेगी तो क्या आप यकीन करेंगे ? नहीं ना… । लेकिन यह सच है। चीन के यान सिचुआन में ‘विशाल पांडा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र’ में इसी काम के लिए जॉब निकलती है। इस नौकरी में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सालाना सैलेरी 32 हजार डॉलर यानी 19 लाख 51 हजार 200 रुपए दिए जाते हैं। इस जॉब में केवल यह काम करना है कि आपको अपना टाइम पांडा के साथ उसकी देखभाल करने में और उसे खुश रखने में गुजारना है।
सूट-बूट पहनकर ‘बाबूजी’ बनने की नौकरी
आपने अक्सर देखा होगा कि कई बड़ी—बड़ी कंपनियों में कुछ लोग अच्छे खासे सूट-बूट पहनें नजर आते हैं। इनकों देखकर हमारे मन में ये ही ख्याल आता है कि ये जरूर इस कंपनी में कोई ऊंचे पद पर कार्यरत है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है क्योंकि वो आदमी वहां कोई अधिकारी ना होकर, एक फर्जी ऑफिसर भी हो सकता है। दुनिया में कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो सूट-बूट पहनकर केवल अधिकारियों की तरह दिखने के लिए ही सैलेरी देती हैं। आपको बता दें चीन में कई कंपनियां दूसरे देशों के लोगों को अपने यहां इस तरह की नौकरी पर रखने के लिए विज्ञापन निकालती हैं। इन्हें ‘फेक एक्जिक्यूटिव’ यानी फर्जी अधिकारी कहा जाता है।