जॉब्स

कोरोना संकट के बीच फ्रेशर्स के लिए बंपर रिक्तियां निकालीं, ये कंपनी देगी 26 हजार नौकरियां

Infosys Recruitment: पिछले सत्र 2020-21 में कंपनी ने 21 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की थी। इनमें 19 हजार नौकरियां भारतीय उम्मीदवारों को दी गई थीं।

Apr 15, 2021 / 11:42 am

Mohit Saxena

Infosys Recruitment

Infosys Recruitment: कोरोना संकट के समय जहां दूसरी कंपनियों ने हायरिंग प्रोसेस धीमी कर रखी है, वहीं देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने इस फाइनेंशियल ईयर में फ्रेशर्स को बंपर नौकरियां देने की घोषणा की है। इस साल कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 26 हजार फ्रेशर्स को नौकरी की सौगात देगी।
यह भी पढ़ें

Government jobs: मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत 1376 रिक्तियां निकालीं, ऑनलाइन आवेदन करें

पिछले सत्र 2020-21 में कंपनी ने 21 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की थी। इनमें 19 हजार नौकरियां भारतीय उम्मीदवारों को दी गई थी। वहीं इस साल 26 हजार नौकरियों में 24 हजार नौकरियां भारतीय इंप्लाई को मिलने वाली हैं। दो हजार जॉब्स कंपनी विदेशी छात्रों को देगी।
यह भी पढ़ें

Government jobs : 10वीं पास के लिए स्टाफ नर्स, एमओ के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अंतिम मौका कल

17,248 नए कर्मचारी जुड़े

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 के अंत तक कंपनी में 2,59,619 कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि कंपनी के साथ 17,248 नए कर्मचारी जुड़े। इंफोसिस के सीओओ यूबी प्रवीण राव के अनुसार कंपनी अपने रेगुलर कम्पेंसेशन साइकल पर लौट रही है। जनवरी 2021 के बाद कंपनी ने कर्मियों के सेंकेंड कम्पेंसेशन रिव्यू की घोषणा करी है।
Sarkari naukri 2021: स्वास्थ्य मंत्रालय में भर्ती के लिए आवेदन करने का कल अंतिम मौका, जल्द करें अप्लाई

उम्मीद से कम मिला लाभ

गौरतलब है कि इंफोसिस बुधवार को चौथी तिमाही के नतीजे सामने लेकर आई है। जनवरी में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी गिरकर 5078 करोड़ रुपये रहा। यह अनुमान से बहुत कम है। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि चौथी तिमाही में इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5170.2 करोड़ रुपये रह सकता है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इंफोसिस की कंसॉलिडेटेड आमदनी 2.8 फीसदी से बढ़कर 26,311 करोड़ रुपये रही। यह अनुमान से कम है। एनालिस्ट्स 26,701.8 करोड़ रुपये कंसॉलिडेटेड आमदनी की उम्मीद में थे।
Web Title: infosys hire 26 thousands freshers in india and abroad

Hindi News / Education News / Jobs / कोरोना संकट के बीच फ्रेशर्स के लिए बंपर रिक्तियां निकालीं, ये कंपनी देगी 26 हजार नौकरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.