आधिकारिक वेबसाइट : indianrailways.gov.in
रिक्ति विवरण
1. East Central Railway
आवेदन शुल्क : 100 रुपए
आधिकारिक वेबसाइट : rrcecr.gov.in
कुल पद : 2 हजार 234
-दानापुर मंडल : 702 पद
-धनबाद मंडल : 161 पद
-मुगलसराय मंडल : 932 पद
-समस्तीपुर मंडल : 82 पद
-प्लांट डिपो/मुगलसराय : 137 पद
-यांत्रिक कार्यशाला/समस्तीपुर : 110 पद
-कैरिज मरम्मत कार्यशाला/110 पद
पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करनें के इच्छुक उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास कर रखी हो और साथ ही आईटीआई में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
2. Western Railway
आवेदन शुल्क : 100 रुपए
आधिकारिक वेबसाइट : wr.indianrailways.gov.in
कुल पद : 5 हजार 718
पात्रता मानदंड
आवेदन करनें के इच्छुक उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास कर रखी हो और साथ ही आईटीआई में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
3.North Eastern Railway
आवेदन शुल्क : 100 रुपए
आधिकारिक वेबसाइट : ner.indianrailways.gov.in
कुल पद : 745
-यांत्रिक कार्यशाला गोरखपुर : 203
-सिग्नल कार्यशाला गोरखपुर कैंट : 63
-ब्रिज कार्यशाल गोरखपुर कैंट : 35
-डीजल शेड इज्जत नगर : 60
-कैरिज और वैगन लखनऊ जंक्शन : 155
-कैरिज और वैगन इज्जत नगर : 64
-डीजल शेड गोंडा : 90
-कैरिज और वैगन वाराणसी : 75
पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करनें के इच्छुक उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष पास कर रखी हो और साथ ही आईटीआई में सर्टिफिकेट होना चाहिए।