जॉब्स

Indian Railway DLW Varanasi Apprentice Recruitment 2019 : 374 पदों के लिए निकली भर्ती, 10वीं पास फटाफट करें अप्लाई

ndian Railway DLW Varanasi Apprentice Recruitment 2019 : इंडियन रेलवे डीजल लोकोमोटिव वक्र्स (Indian Railway Diesel Locomotive Works), वाराणसी ने अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 374 (300 आइटीआइ+74 गैर आइटीआइ) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवश्यकताओं के आधार पर अप्रेटिंस की संख्या को बदला जा सकता है।

Oct 31, 2019 / 05:00 pm

जमील खान

Indian Railway DLW Varanasi Apprentice Recruitment 2019

Indian Railway DLW Varanasi Apprentice Recruitment 2019 : इंडियन रेलवे डीजल लोकोमोटिव वक्र्स (Indian Railway Diesel Locomotive Works), वाराणसी ने अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 374 (300 आइटीआइ+74 गैर आइटीआइ) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवश्यकताओं के आधार पर अप्रेटिंस की संख्या को बदला जा सकता है। रजिस्टे्रशन के लिए फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 नवंबर, 2019 (शाम 16.45 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान डेबिट/क्रेडिट या नेटबैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। ट्रेनिंग शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को Regional Directorates of Apprenticeship Training (RDAT) वेबसाइट www.aoorenticeshio.gov.in से रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल कर लें। रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

Indian Railway DLW Varanasi Apprentice Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता (गैर आइटीआइ के लिए) : उम्मीदवार ने 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 या समकक्ष पास कर रखी हो। उम्मीदवार ने नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख (21 अक्टूबर, 2019) से पहले तय शैक्षिक योग्यता पूरी कर ली हो।

आइटीआइ के लिए : उम्मीदवार ने 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 या समकक्ष पास कर रखी हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आइटीआइ भी कर रखा हो। उम्मीदवार ने नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख (21 अक्टूबर, 2019) से पहले तय शैक्षिक योग्यता पूरी कर ली हो।

नोट : उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा।

उम्र सीमा (21 नवंबर, 2019 के अनुसार)
गैर आइटीआइ के लिए : गैर आइटीआइ उम्मीदवारों ने 15 साल पूरे कर लिए हों, लेकिन 22 साल से अधिक नहीं हों उम्र।

आइटीआइ के लिए : संबंधित ट्रेड में आइटीआइ कर चुके उम्मीदवारों ने 15 साल पूरे कर लिए हों, 24 साल से अधिक नहीं हो उम्र।

welder trade, carpenter उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा : 15 से 22 साल।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार की उम्मीदवारी प्रत्येक इकाई में मेरिट सूची के आधार पर मानी जाएगी, जो मैट्रिक परीक्षा (कम से कम 50 प्रतिशत अंक) में अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी। हालांकि, गैर-आइटीआइ चयन में आइटीआइ उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, लेकिन उन्हें आइटीआइ स्कोर का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। उनके पास केवल अधिसूचित टे्रड का मार्कशीट/प्रमाण पत्र होना चाहिए।

ट्रेनिंग
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Railway DLW Varanasi Apprentice Recruitment 2019 : 374 पदों के लिए निकली भर्ती, 10वीं पास फटाफट करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.