Indian Railway DLW Varanasi Apprentice Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता (गैर आइटीआइ के लिए) : उम्मीदवार ने 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 या समकक्ष पास कर रखी हो। उम्मीदवार ने नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख (21 अक्टूबर, 2019) से पहले तय शैक्षिक योग्यता पूरी कर ली हो।
आइटीआइ के लिए : उम्मीदवार ने 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 या समकक्ष पास कर रखी हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आइटीआइ भी कर रखा हो। उम्मीदवार ने नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख (21 अक्टूबर, 2019) से पहले तय शैक्षिक योग्यता पूरी कर ली हो।
नोट : उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा।
उम्र सीमा (21 नवंबर, 2019 के अनुसार)
गैर आइटीआइ के लिए : गैर आइटीआइ उम्मीदवारों ने 15 साल पूरे कर लिए हों, लेकिन 22 साल से अधिक नहीं हों उम्र।
आइटीआइ के लिए : संबंधित ट्रेड में आइटीआइ कर चुके उम्मीदवारों ने 15 साल पूरे कर लिए हों, 24 साल से अधिक नहीं हो उम्र।
welder trade, carpenter उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा : 15 से 22 साल।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार की उम्मीदवारी प्रत्येक इकाई में मेरिट सूची के आधार पर मानी जाएगी, जो मैट्रिक परीक्षा (कम से कम 50 प्रतिशत अंक) में अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी। हालांकि, गैर-आइटीआइ चयन में आइटीआइ उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, लेकिन उन्हें आइटीआइ स्कोर का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। उनके पास केवल अधिसूचित टे्रड का मार्कशीट/प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ट्रेनिंग
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।