जॉब्स

Indian Oil recruitment 2019 : GATE score के माध्यम से करें अप्लाई, वेतन के रूप में मिलेंगे 17 लाख रुपए

Indian Oil recruitment 2019 : इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इंजीनियर (engineer), अधिकारी (officer), शोध अधिकारी (research officer) और सहायक ऑफिसर (assistant officer) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Mar 18, 2019 / 04:21 pm

जमील खान

Indian Oil recruitment 2019

indian oil recruitment 2019 : इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इंजीनियर (engineer), अधिकारी (officer), शोध अधिकारी (research officer) और सहायक ऑफिसर (assistant officer) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

भर्ती प्रक्रिया GATE 2019 score के तहत की जाएगी। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 मार्च, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को उनके GATE score के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को जॉब एलॉट किए जाएंगे।

Indian Oil recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शिक्षा : इंजीनियर/अधिकारी के पदों के लिए civil, chemical, electrical, instrumentational और mechanical इंजीनियरिंग सहित इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। वहीं शोध अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवार के पास postgraduate engineers डिग्री होनी चाहिए। सहायक अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवार के पास रसायन (chemistry) में postgraduate degree के साथ दो साल का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

उम्र : स्नातक स्तर की नौकरी के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 साल रखी गई है, जबकि स्नातकोत्तर स्तर की नौकरी के लिए उम्र सीमा 28 साल रखी गई है। ऊपरी आयु सीमा की गणना 30 जनू, 2019 के आधार पर की जाएगी। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। PG chemistry jobs के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल है।

Indian Oil recruitment 2019 : वेतनमान
स्नातक और स्नातकोत्तर पदों के लिए सकल पारिश्रमिक करीब 17 लाख रुपए प्रति वर्ष होगा। स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान (postgraduate chemistry posts) के पदों के लिए, उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष 14 लाख रुपए मिलेंगे।

Indian Oil recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Careers’ के तहत ‘latest job openings’ लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद ‘application for engineers/officer/research… through GATE 2019’ लिंक पर क्लिक करें

-‘apply online’ पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें, फिर ‘save and next’ लिंक पर क्लिक करें

-भरी जानकारियों को ध्यान से पढऩे के बाद सबमिट पर क्लिक करें

नोट : उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को भरने के बाद उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें और उसे IOCL office भेज दें।

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Oil recruitment 2019 : GATE score के माध्यम से करें अप्लाई, वेतन के रूप में मिलेंगे 17 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.