जॉब्स

Indian Navy Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए नौसेना में नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल

भारतीय नौसेना के लिए आवेदन करने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय नौसेना ने 300 रिक्तियों के लिए आवेदकों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर नाविक (MR) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Oct 28, 2021 / 01:01 pm

Shaitan Prajapat

Indian Navy Recruitment 2021

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना के लिए आवेदन करने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय नौसेना ने 300 रिक्तियों के लिए आवेदकों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर नाविक (MR) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना में मैट्रिक भर्ती (एमआर) के तहत नाविक के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है।

2 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नाविक के रूप में नामांकन के लिए न्यूनतम 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक नाविक के पद के लिए मैट्रिक भर्ती (MR) के लिए 2 नवंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथ्यिां:—
अधिसूचना तिथि – 23 अक्टूबर, 2021
आवेदन शुरू होने की तारीख – 29 अक्टूबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 2 नवंबर, 2021
स्थान – नई दिल्ली, भारत
पद – नाविक (मैट्रिक भर्ती)
रिक्तियां – 300 पद

यह भी पढ़ें

REET Result 2021: जानिए कब जारी होगा रीट का परिणाम, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दी ये जानकारी


भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर खुद को रजिस्टर करें।
— पंजीकृत ईमेल आईडी से लॉगिन करें और वर्तमान अवसरों पर क्लिक करें। अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
— फॉर्म भरें सभी आवश्यक दस्तावेजों को मूल रूप में स्कैन करके अपलोड करें।
— नीली पृष्ठभूमि वाली अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीर अपलोड की जानी चाहिए।
— इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।

उम्र सीमा:—
नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार की भर्ती में शामिल होने के लिए जरूरी है कि आपका जन्म 01 अप्रैल 2002 से लेकर 31 मार्च 2005 के बीच हुआ हो।

शिक्षा योग्यता:—
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

BEL Recruitment 2021: 73 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और वैकेंसी डिटेल

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Navy Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए नौसेना में नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.