Indian Navy recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 2700
-Artificer Apprentice (AA) : 500
-Senior Secondary Recruits (SSR) : 2200
Indian Navy Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
Artificer Apprentice (AA) : उम्मीदवार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 पास कर रखी हो। साथ में 10+2 में Chemistry/Biology/Computer Science विषयों में से एक विषय भी हो।
Senior Secondary Recruits (SSR) : म्मीदवार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ 10+2 पास कर रखी हो। साथ में 10+2 में Chemistry/Biology/Computer Science विषयों में से एक विषय भी हो।
उम्र सीमा : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 1 फरवरी 2000 से 31 जनवरी 2003 के बीच पैदा हुए हों।
Indian Navy Recruitment 2019 : आवेदन फीस
उम्मीदवारों को (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोडक़र) नेटबैंकिंग या Visa/ Master/ RuPay Credit/ Debit Card/UPI के जरिए ऑनलाइन फीस के रूप में 205 रुपए अदा करने होंगे।
Indian Navy Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद Physical Fitness Test और अंत में Medical examinations होगा।
जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 10 जुलाई