scriptभारतीय नौसेना में सेलर पदों की निकली बंपर भर्ती, ऑनलाइन करें अप्लाई | Indian Navy Recruitment 2019 : Apply for 2700 posts till 10 July | Patrika News
जॉब्स

भारतीय नौसेना में सेलर पदों की निकली बंपर भर्ती, ऑनलाइन करें अप्लाई

Indian Navy Recruitment 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर अविवाहित पुरूषों से Artificer Apprentice और Senior Secondary Recruits के लिए सेलर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jul 06, 2019 / 02:12 pm

जमील खान

Indian Navy Recruitment 2019

Indian Navy Recruitment 2019

Indian Navy Recruitment 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर अविवाहित पुरूषों से artificer apprentice और Senior Secondary Recruits के लिए सेलर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बैच फरवरी 2020 में शुरू होगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 10 जुलाई तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 2700

-Artificer Apprentice (AA) : 500

-Senior Secondary Recruits (SSR) : 2200

Indian Navy Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
Artificer Apprentice (AA) : उम्मीदवार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 पास कर रखी हो। साथ में 10+2 में Chemistry/Biology/Computer Science विषयों में से एक विषय भी हो।

Senior Secondary Recruits (SSR) : म्मीदवार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ 10+2 पास कर रखी हो। साथ में 10+2 में Chemistry/Biology/Computer Science विषयों में से एक विषय भी हो।

उम्र सीमा : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 1 फरवरी 2000 से 31 जनवरी 2003 के बीच पैदा हुए हों।

Indian Navy Recruitment 2019 : आवेदन फीस
उम्मीदवारों को (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोडक़र) नेटबैंकिंग या Visa/ Master/ RuPay Credit/ Debit Card/UPI के जरिए ऑनलाइन फीस के रूप में 205 रुपए अदा करने होंगे।

Indian Navy Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद Physical Fitness Test और अंत में Medical examinations होगा।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 10 जुलाई

Hindi News / Education News / Jobs / भारतीय नौसेना में सेलर पदों की निकली बंपर भर्ती, ऑनलाइन करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो