जॉब्स

भारतीय नौसेना में 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 1.51 लाख रुपए

Indian Navy recruitment 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नाविक (sailor), मैट्रिक भर्ती (matric recruit) (MR) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के माध्यम से कुल 400 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं।

Jul 27, 2019 / 05:03 pm

जमील खान

Indian Navy recruitment 2019

Indian Navy recruitment 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नाविक (sailor), मैट्रिक भर्ती (matric recruit) (MR) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के माध्यम से कुल 400 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त, 2019 है। नौकरी के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवार को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर चिकित्सा परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में 50 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल एक एक अंक का होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और हिंदी एवं अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। एग्जाम को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाएगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

Indian Navy recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैंं, वे 1 अप्रेल, 2000 से 21 मार्च, 2003 के बीच पैदा हुए हों।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कर रखी हो।

Indian Navy Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर नीचे जाकर apply online लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

-डिटेल्स भरें, सबमिट करें

-रजिस्टर नंबर से लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

Indian Navy recruitment 2019 : सैलेरी
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 14 हजार 600 रुपए मिलेंगे। एक बार भर्ती होने के बाद उन्हें 52 हजाररुपए के तय डीए सहित 47 हजार 600 से 1 लाख 51 हजार रुपए के बीच वेतन के रूप में मिलेंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / भारतीय नौसेना में 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 1.51 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.