scriptIndian Navy में निकली शेफ, स्टीवर्ड और हाईजीनिस्ट की पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Indian Navy Recruitment 2018 for make chef stevens and hygienists post | Patrika News
जॉब्स

Indian Navy में निकली शेफ, स्टीवर्ड और हाईजीनिस्ट की पदों पर भर्ती, करें आवेदन

भारतीय नौसेना ने बावर्ची, स्टीवर्ड और हाईजीनिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं।

Jun 12, 2018 / 06:40 pm

कमल राजपूत

See how Indian navy remembered soldiers who lost their lives in war

See how Indian navy remembered soldiers who lost their lives in war

Indian Navy Recruitment 2018: भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने बावर्ची, स्टीवर्ड और हाईजीनिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। हालांकि अभी तक पदों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। ये नियुक्तियां रिक्रूट अप्रैल 2019 बैच के तहत की जाएंगी। सबसे खास बात, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अविवाहित होना अनिवार्य है। आवेदन करने की आखरी तारीख 01 जुलाई, 2018 रखी गई है।
Indian Navy Recruitment 2018 से संबंधित डिटेल्स

पद का नाम: बावर्ची, स्टीवर्ड, हाईजीनिस्ट

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से दसवीं पास हो। या समकक्ष योग्यता रखता हो।

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का जन्म 01 अप्रैल 1998 से 31 मार्च 2002 के बीच हुआ होना चाहिए।
वेतनमान: इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 14,600 रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे। जबकि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान देय होगा। साथ ही मिलिट्री सर्विस पे 5200 रुपये मिलेगा।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड
अभ्यर्थी का कद : 157 सेंटीमीटर
वजन : कद और उम्र के सही अनुपात में।
सीना : सही अनुपात में। फुलाने पर सामान्य से 5 सेंटीमीटर अधिक हो।

दृष्टि क्षमता :
बावर्ची/स्टीवर्ड के लिए: बिना चश्मे के दृष्टि क्षमता 6/36 हो। चश्मे के साथ एक आंख की दृष्टि क्षमता 6/9 और दूसरी आंख की 6/12 होनी चाहिए।
हाईजीनिस्ट के लिए : बिना चश्मे के दृष्टि क्षमता 6/60 हो। चश्मे के साथ एक आंख की दृष्टि क्षमता 6/9 और दूसरी आंख की 6/24 होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा।
कैसा होगा रिटर्न एग्जाम का पैटर्न
– इंडियन नेवी द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा में आॅब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
– पेपर में विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
– पेपर के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

आवेदन शुल्क: इस पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी कैटेगरी के उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की आॅफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 01 जुलाई 2018

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : अगस्त 2018

लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : सितंबर/अक्टूबर 2018
आॅफिशियल वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Navy में निकली शेफ, स्टीवर्ड और हाईजीनिस्ट की पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो