पात्रता मानदंड
-उम्मीदवारों ने दसवीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो, जबकि ITI(NCVT)संबंधित ट्रेड में 65 प्रतिशत अंकों के साथ किया हो। उम्मीदवार 01-04-1998 और 01-04-2005 के बीच पैदा हुए हों। उम्र सीमा में छूट को लेकर उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार पात्रता की कसौटी को पूरा करते हैं, उन्हें पहले NAPS योजना के तहत 5 दिसंबर, 2018 तक वेब पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर रजिस्टर करवाना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्टर करवाने के बाद उम्मीदवारों को Apprenticeship Training के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि 5 दिसंबर, 2018 तक इन पदों के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को 31 जनवरी, 2019 को होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। लिखित परीक्षा का परिणाम 1 फरवरी, 2019 को घोषित किया जाएग। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें फरवरी में ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेल, 2019 को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।