एटीसी – 08 पद
ऑब्जर्वर – 06 पद
पायलट – 08 पद
Nausena Bharti 2018, योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
– उम्मीदवार के पास AICTE द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय/संस्थान से 60 प्रतिशत अकों से साथ किसी विषय में इंजीनियरिंग पास की डिग्री हाेनी चाहिए।
– इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नाैसेना में पायलट , ऑब्जर्वर के पदाें पर चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। Indian Navy Bharti 2018, आवेदन कैसे करें: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए नौसेना की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/login के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) में पायलट अाैर अन्य पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि: अाॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 सितम्बर 2018 Indian Navy Recruitment , भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) में पायलट अाैर अन्य के 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।