भारतीय नौसेना एमआर 2020 लिखित परीक्षा (Indian Navy MR 2020 written examination) में सफल सभी उम्मीदवारों को अब मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। भारतीय नौसेना एमआर 2020 चिकित्सा परीक्षा (Indian Navy MR 2020 medical examination) की तारीख और स्थल जल्द ही नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। चुने गए सभी उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में 14 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण से गुजरना होगा। इसके बाद विभिन्न नौसेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में आवंटित ट्रेड में व्यापारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवा की आवश्यकता के अनुसार शाखा/ट्रेड आवंटित किया जाएगा।
Indian Navy MR Result 2020 : ऐसे चेक करें रिजल्ट
-Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर “Merit List for MR 04/2020 Batches have been uploaded” लिंक पर क्लिक करें
-Hygienist, Steward, and Chef की पीडीएफ फाइल खुलेगी
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी भारतीय नौसेना मेरिट सूची (Indian Navy merit list)
-लिस्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Indian Navy MR Result 2020 : सीधे लिंक
-Indian Navy MR Result 2020 : शेफ मेरिट सूची के लिए यहां क्लिक करें