भारतीय तटरक्षक याँत्रिक भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2020 है। भारतीय तटरक्षक इस भर्ती अभियान का संचालन करने के लिए 19 रिक्त पदों को भरने के लिए यन्त्रिक तकनीकी (मैकेनिकल) पद, 3 रिक्तियों को यन्त्रिक तकनीकी (इलेक्ट्रिकल) पद और 15 रिक्तियों को यन्त्रिक तकनीकी (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार) पद पर भरने के लिए आयोजित कर रहा है।
अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात 01 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2020 के बीच जन्म (दोनों तिथियों में समावेशी, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की ऊपरी आयु छूट और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष)।
इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होने पर चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे 29200 (पे लेवल -5) में रखा जाएगा। इसके अलावा, आपको समय-समय पर लागू प्रचलित नियमों के अनुसार ड्यूटी की जगह / पोस्टिंग की प्रकृति के आधार पर, याँत्रिक वेतन रु .6200 से अधिक महंगाई भत्ता और अन्य भत्तों का भुगतान किया जाएगा।