इंडियन बैंक में Probationary Officers के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंडः – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष।
20 से 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे अायु सीमा में नियमानुसार छूट ) इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 अगस्त 2018
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिः 24 सितम्बर 2018
आॅनलाइन परीक्षा प्रीः 06 अक्टूबर 2018
प्री परीक्षा परिणामः 17 अक्टूबर 2018
मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिः 22 अक्टूबर 2018
मुख्य आॅनलाइन एग्जामः 04 नवम्बर 2018
– 20924 से अधिक समर्पित कर्मचारियों के दल के साथ देश की सेवा में तत्पर 31/03/2017 तक।
– 31/03/2017 तक कुल कारोबार रु. 3,14,654 करोड़ को पार कर लिया।
– 31/03/2017 को परिचालन लाभ – 4000.71 करोड़।
– 31/03/2017 को निवल लाभ रु. 1405.68 करोड़।
– 31/03/2017 तक सभी 2682 शाखाओं में कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस)।
– सूचना प्रणाली और सुरक्षा प्रक्रियाएं आईएसओ 27001 : 2013 मानक के साथ प्रमाणित और जो पूरे विश्व में बहुत कम बैंक प्रमाणित है।