साेल्जर जनरल डयूटी, Soldier General Duty
सोल्जर टेक्निकल, Soldier Technical
साेल्जर नर्सिंग, Soldier Nursing
साेल्जर क्लर्क, Soldier Clerk
साेल्जर ट्रेडसमैन, Soldier Tradesman
सिपाही फार्मा, Sepoy Pharma भारतीय सेना भर्ती रैली में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक याेग्यताः
– Soldier Technical – 50 प्रतिशत अंकाें से भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास।
Soldier Nursing Assistant – 50 प्रतिशत अंकाें से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी में विषय में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास।
– बीएससी डिग्री (वनस्पति विज्ञान /प्राणीशास्त्र / जैव-विज्ञान) और अंग्रेज़ी।
– Soldier Clerk – 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 पास, प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
Soldier Tradesman – 10वीं पास होने के साथ ITI उत्तीर्ण।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल अाैर लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://joinindianarmy.nic.in/Bravo/BRAVOUserRegistration.htm के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथिः 09 नवम्बर 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः 10 नवम्बर 2018 से 16 नवम्बर 2018
भर्ती रैली तिथिः 24 नवम्बर 2018 से 30 नवम्बर 2018
join indian army , भारतीय सेना में कांस्टेबल जीडी, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क, ट्रेडसमैन व सिपाही फार्मा के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।