सेना में 45 हजार 634 पद खाली है, जिसमें 7 हजार 399 पद ऑफिसर के हैं। देश में आर्मी के 13 जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस (जेडआरओ) व 62 एरिया रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) के माध्यम से सैनिकों की भर्ती की जा रही है। राजस्थान में आर्मी भर्ती रैली की शुरुआत जून में नागौर से हुई। इसके बाद 1 से 10 तक जुलाई तक जोधपुर में रैली चल रही है। इसके बाद 20 से 29 जुलाई तक भीलवाड़ा में रैली होगी, जिसमें अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़, झालावाड़, कोटा व राजसमंद के अभ्यर्थी भाग लेंगे। २८ अगस्त से ६ सितम्बर तक श्रीगंगानगर में होने वाली रैली में हनुमानगढ़, चूरू व श्रीगंगानगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सितम्बर के बाद जयपुर, सीकर व भरतपुर के अभ्यर्थियों के लिए रैली होगी। अगले साल जनवरी में अलवर व झुंझनूं के अभ्यर्थियों को मौका मिलने की संभावना है।
प्रत्येक एआरओ 200-300 तक सैनिक करता है भर्ती
आर्मी में सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीशियन, सैनिक तकनीशियन एविएशन/ एम्यूनाइजेशन, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक क्लर्क/ स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्समैन सहित 11 कैटेगरी में भर्ती की जा रही है। प्रत्येक एआरओ 200 से लेकर 300 तक सैनिकों की भर्ती करता है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, जयपुर, सीकर व भरतपुर में की जाएगी रैली
रैली स्थल – राज्य – जिले – समय
श्रीगंगानगर – राजस्थान – 3 – 28 अगस्त से 6 सितम्बर
भीलवाड़ा – राजस्थान – 8 – 20 जुलाई से 29 जुलाई