Indian Army recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 20 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 27 साल रखी गई है।
-शैक्षिक योग्यता : जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री पास कर ली है या वे अंतिम वर्ष में हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं।
Indian Army recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘apply/logon’ button पर क्लिक करें
-‘registration’ पर क्लिक करें, डिटेल्स भरें और पुष्टि करें
-dashboard के तहत ‘apply online’ पर क्लिक करें, officer’s selection-पात्रता, apply button पर क्लिक करें
-आवेदन फॉर्म भरें, ‘save and continue’ button दबाएं, प्रिव्यू देखें और सबमिट करें
Indian Army recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्ति 15 हजार 500 रुपए मिलिट्री सर्विट पे के रूप में मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।