– आयु साढ़े सोलह साल से कम न हो और साढ़े उन्नीस साल से अधिक न हो। यानी आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1999 से पहले और 01 जुलाई 2002 के बाद नहीं होना चाहिए। आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल की जाएंगी।
– कद : 157.5 सेंटीमीटर
– वजन : सही अनुपात में हो।
– सीना : कद के हिसाब से सही अनुपात में हो। फुलाने पर 5 सेंटीमीटर अधिक हो। जरूरी सूचनाः
– पदों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
– 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का आकलन संबंधित राज्य बोर्ड में लागू अंक व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा।
– चार वर्षीय इस कोर्स को पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमिशन दिया जाएगा।
– एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर ई-मेल या एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
–
चयन प्रक्रिया:
– बारहवीं में प्राप्तांकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
– फिर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
– इंटरव्यू का आयोजन भोपाल, बेंगलुरु, इलाहाबाद या कपूरथला में होगा। यह पांच दिन तक चलेगा। इस दौरान अभ्यर्थियों का साइकोलॉजिकल टेस्ट और ग्रुप टेस्ट भी लिया जाएगा।
– सफल अभ्यर्थियों की फिर मेडिकल जांच होगी। पूरी तरह से स्वस्थ अभ्यर्थियों को ही ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।
– ट्रेनिंग की अवधि कुल पांच साल होगी। इसमें बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग और टेक्निकल ट्रेनिंग शामिल है।
– बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग एक साल की होगी, जो ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में दी जाएगी।
– टेक्निकल ट्रेनिंग चार साल की होगी, जो दो चरणों में होगी। पहला चरण प्री कमिशन ट्रेनिंग का होगा, जो तीन साल का होगा। दूसरे चरण पोस्ट कमिशन ट्रेनिंग एक साल की होगी।
– फाइनल एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की डिग्री प्रदान की जाएगी।
– इसके अलावा ट्रेनिंग के चार साल सफलतापूर्वक पूरे करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन दिया जाएगा।
– ट्रेनिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसलिए आवेदक जल्द ही अपना आधार बनवा लें।
– वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in ) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के तहत नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। यहां (10+2) – 40’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 14 जून 2018 (दोपहर 12 बजे तक) अधिक जानकारी यहांः
फोन : 011-26173215, 26196220, 26175473
वेबसाइट : www.joinindianarmy.nic.in Indian army technical entry scheme 40 recruitment 2018:
भारतीय थल सेना में ‘10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-40’ के तहत 90 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।