इसके साथ ही लिपिक पद के लिए भी 12वीं में गणित व अंग्रेजी विषय अनिवार्य होंगे अर्थात 12वीं में कला वर्ग से पास अभ्यर्थी लिपिक के लिए रैली भर्ती में भाग नहीं ले सकेंगे। जोधपुर में एक से 10 जुलाई के बीच होने वाली रैली भर्ती में ये सभी नियम लागू होंगे। रैली में बाड़मेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही तथा उदयपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
अभी तक थे ये नियम
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना भर्ती रैली से पहले अभ्यर्थी को सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। राजस्थान में जोधपुर में आयोजित होने वाली रैली भर्ती के लिए पंजीकरण 20 मई तक चलेगा।