भारतीय वायुसेना ( Indian Air force ) में रिक्त पदाें का विवरणः पद का नाम:
1. ग्रुप X (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर), ( Group-X ) Education Instructor
2. ग्रुप Y (ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, इंडियन एयर फोर्स (पुलिस), भारतीय एयर फोर्स (सुरक्षा) और संगीत ट्रेड) ( Group-Y ) automobile technician, ground training instructor , Indian Air Force (Police) , Indian Air Force (Security) and Musician trades .
वेतनमानः 14600 – 33100 रूपए प्रतिमाह + अन्य भत्ते। आयु सीमाः 16 से 20 साल IAF Group-X , Group-Y recruitment 2018 के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यताः
ग्रुप X : उम्मीदवार गणित, फिजिक्स और अंग्रेज़ी विषय के साथ 12वीं, 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी ज़रूरी है। वही अंग्रेज़ी विषय में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए। या, किसी भी स्ट्रीम से तीन साल का इंजीयनियंरिंग डिप्लोमा कोर्स किया हो।
ग्रुप X : उम्मीदवार गणित, फिजिक्स और अंग्रेज़ी विषय के साथ 12वीं, 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी ज़रूरी है। वही अंग्रेज़ी विषय में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए। या, किसी भी स्ट्रीम से तीन साल का इंजीयनियंरिंग डिप्लोमा कोर्स किया हो।
ग्रुप Y : उम्मीदवार को मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंको के साथ गणित, भौतिकी, अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
ग्रुप Y : उम्मीदवार को ऑटोमोबाइल टेक्निशियन, जीटीआई, ईएएफ (P),आईएएफ (S) और संगीत ट्रेड के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ12 वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
आयु सीमाः
आवेदक का जन्म 14 जुलाई, 1998 और 26 जून, 2002 के बीच ही हुआ है।
अगर आवेदक सेलेक्शन की सभी स्टेज पार कर लेता है अधिकतम आयु सीमा 21 साल मान्य होगी। शारीरिक योग्यताः
लंबाई : 152.5 सेमी
छाती : फुलाने पर सामान्य से 5 सेमी. ज्यादा
वज़न : लंबाई और उम्र के मुताबिक
आवेदक का जन्म 14 जुलाई, 1998 और 26 जून, 2002 के बीच ही हुआ है।
अगर आवेदक सेलेक्शन की सभी स्टेज पार कर लेता है अधिकतम आयु सीमा 21 साल मान्य होगी। शारीरिक योग्यताः
लंबाई : 152.5 सेमी
छाती : फुलाने पर सामान्य से 5 सेमी. ज्यादा
वज़न : लंबाई और उम्र के मुताबिक
IAF recruitment 2018 चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिज़िकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार दन करने के लिए इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां 3 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिज़िकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार दन करने के लिए इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां 3 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियांः
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 3 जुलाई, 2018
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 24 जुलाई, 2018
ऑनलाइन एग्ज़ाम की तारीख : 13 सितंबर से 16 सितंबर, 2018 Indian Air force ( IAF ) Group-X, Group-Y recruitment 2018 :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 3 जुलाई, 2018
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 24 जुलाई, 2018
ऑनलाइन एग्ज़ाम की तारीख : 13 सितंबर से 16 सितंबर, 2018 Indian Air force ( IAF ) Group-X, Group-Y recruitment 2018 :
भारतीय वायुसेना ( Indian Air force ) ने Group-X और Group-Y के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।