script1 सितंबर से शुरू हो रहा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक : 3,500 लोगों को मिलेगी नौकरी | India Post Payment Bank to Create 3500 Jobs in India | Patrika News
जॉब्स

1 सितंबर से शुरू हो रहा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक : 3,500 लोगों को मिलेगी नौकरी

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से 3,500 लोगों को नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं

Aug 30, 2018 / 01:19 pm

Anil Kumar

IPPB

1 सितंबर से शुरू हो रहा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक : 3,500 लोगों को मिलेगी नौकरी

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की शुरूआत 1 सितंबर से हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैंक के शुरू होने पर 3,500 बैंकिंग पेशेवरों के लिए नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। इस लाभ देशभर में वित्तीय साक्षरता का प्रसार करने में लगे अन्‍य लोगों को भी मिलेगा। इसके अलावा इस बैंक की सेवाएं मुहैया कराने वाले पोस्टल स्टाफ-ग्रामीण डाक सेवकों को इंसेंटिव/कमीशन का भी लाभ मिलेगा। इस बैंक की शुरुआत पहले 21 अगस्त को की जा रही थी, लेकिन इसको 1 सितंबर 2018 से शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शनिवार, 1 सितंबर 2018 से इसकी शुरूआत कर रहे हैं।

 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना के लिए खर्च की राशि 79% बढ़ाकर 1,435 करोड़ रुपए करने की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दी गई है। पहले यह राशि 800 करोड़ रुपए थी, लेकिन इसमें 635 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही है जिसमें से 400 करोड़ आईटी पर और 235 करोड़ रुपए मानव संसाधन पर खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा कैबिनेट की ओर से इस बैंक की सेवाएं उपलब्ध कराने वाले पोस्टल स्टाफ-ग्रामीण डाक सेवकों के इंसेंटिव/कमीशन के भुगतान को भी मंजूरी मिली है। यह इंसेंटिव अथवा कमिशन सीधे ही उनके खाते में जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की देशभर में 650 शाखाएं और 3,250 एक्सेस पॉइंट बनाए जा रह हैं। इस साल के अंत तक देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों को इससे जोड़ा जाएगा।

 


रेलवे ALP भर्ती अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका

रेलवे सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। इस भर्ती में नेटवर्क प्रॉब्लम और केरल में बाढ़ के चलते जो अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए उनको परीक्षा देने का एक और मौका दिया जा रहा है। रेलवे सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन भर्ती में नेटवर्क प्रॉब्लम और केरल में बाढ़ के चलते परीक्षा नहीं दे पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड 4 सितंबर को अलग से परीक्षा का आयोजन कर रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में दिशा—निर्देश जारी किए हैं। आरआरबी की ओर से यह भर्ती सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन के 60 हजार पदों के लिए की जा रही है।

Hindi News / Education News / Jobs / 1 सितंबर से शुरू हो रहा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक : 3,500 लोगों को मिलेगी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो