इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना के लिए खर्च की राशि 79% बढ़ाकर 1,435 करोड़ रुपए करने की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दी गई है। पहले यह राशि 800 करोड़ रुपए थी, लेकिन इसमें 635 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही है जिसमें से 400 करोड़ आईटी पर और 235 करोड़ रुपए मानव संसाधन पर खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा कैबिनेट की ओर से इस बैंक की सेवाएं उपलब्ध कराने वाले पोस्टल स्टाफ-ग्रामीण डाक सेवकों के इंसेंटिव/कमीशन के भुगतान को भी मंजूरी मिली है। यह इंसेंटिव अथवा कमिशन सीधे ही उनके खाते में जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की देशभर में 650 शाखाएं और 3,250 एक्सेस पॉइंट बनाए जा रह हैं। इस साल के अंत तक देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों को इससे जोड़ा जाएगा।
रेलवे ALP भर्ती अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका
रेलवे सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। इस भर्ती में नेटवर्क प्रॉब्लम और केरल में बाढ़ के चलते जो अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए उनको परीक्षा देने का एक और मौका दिया जा रहा है। रेलवे सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन भर्ती में नेटवर्क प्रॉब्लम और केरल में बाढ़ के चलते परीक्षा नहीं दे पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड 4 सितंबर को अलग से परीक्षा का आयोजन कर रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में दिशा—निर्देश जारी किए हैं। आरआरबी की ओर से यह भर्ती सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन के 60 हजार पदों के लिए की जा रही है।