इनकम टैक्स ऑफिसर आयकर विभाग का एक अधिकारी होता है, जिसकी जिम्मेदारी होती है अपने अधिकार क्षेत्र में आयकरदाताओं द्वारा दायर आयकर रिटर्न (Income Tax Return) की शुद्धता सुनिश्चित करना। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत CBDT (Central Board of Direct Taxes) द्वारा इस पद के लिए अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
अगर आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को नोट कर लें-
SSC CGL के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 30 वर्ष । वहीं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है।
यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है।
इनकम टैक्स ऑफिसर की शुरुआती सैलरी 40 हजार से 60 हजार रुपये के बीच होती है। इसी के साथ इस पद के ऑफिसर को कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। समय के साथ सैलरी बढ़ती है।
बता दें, दो तरीके से इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं। इसमें एक है एसएससी सीजीएल और दूसरा यूपीएससी। आइए, विस्तार से जानते हैं- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको SSC CGL की परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा हर साल होती है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती एसएससी द्वारा निकाली जाती है।
SSC CGL की परीक्षा 3 तीन चरणों में आयोजित की जाती है, टियर 1, टियर 2 और टियर 3। टियर 1 लिखित परीक्षा होती है, टियर 2 के लिए वर्णनात्मक परीक्षा होती है और टियर 3 परीक्षा में कौशल की जांच होती है। सिलेबस (SSC CGL Syllabus) ऑनलाइन उपलब्ध है।
न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम 32 वर्ष। वहीं आरक्षित वर्ग (SC, ST) के लिए 5 साल और ओबीसी कैटगरी के लिए 3 साल की छूट दी गई है। पीडब्लूडी को 10 साल की छूट दी जाती है।