IKGPTU Recruitment 2018 Posts
इस भर्ती के तहत रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है
प्रोफेसर्स — 16 पद
असोसियट प्रोफेसर्स— 30 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर्स— 46
शैक्षणिक योग्यता—
इस भर्ती में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग, फिजिकल साइंस, जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन, कैमिकल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फूड इंजिनियरिंग अथवा फूड टेक्नोलॉजी, इंग्लिस एवं आर्किटेक्चर इंजिनियरिंग से संबंधित विषयों के प्रोफेसर्स, असोसियट प्रोफेसर्स और असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों को भरा जा रहा है।
ऐसे करें अप्लाई—
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को https://www.ptu.ac.in/ वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन आवेदन करना है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख—
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरूआत 27 जून 2018 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2018 रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता—
इस भर्ती में प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री रखी गई है। इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित सर्वाधिकार यूनिवर्सिटी के पास सुरक्षित है। इस भर्ती में सीटें घटाई या बढ़ाई जा सकती है वहीं, भर्ती के लिए जारी तारीखों में भी बदलाव करने का अधिकार यूनिवर्सिटी के पास सुरक्षित है।
MP High Court Stenographer भर्ती में अप्लाई करने की आखिरी डेट जारी, जल्द करें अप्लाई
आवेदन फीस—
इस भर्ती के लिए जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 1200 रुपए रखी गई है तथा एससी, एसटी एवं अन्य रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए निर्धारित की गई है।
भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
https://www.ptu.ac.in/userfiles/file/Jobs@ptu/Advt__06_02,03,04%20(6-6-18)/Advertisement%20-%20Teaching.pdf