शैक्षणिक योग्यता
रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए अभ्यर्थियों ने संबंधित विषय में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर रखी हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में साइंस साईटेशन इंडेक्स (एससीआई) जर्नल में कम से कम एक फस्र्ट ऑथर शोधपत्र हो। वहीं, रिसर्च फैलो पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास भौतिक विज्ञान/रसायन विज्ञान/गणितीय विज्ञान से संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर रखी हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आयु सीमा
26 जून, 2023 तक रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35, जबकि फैलो पदों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tropmet.res.in/Careers पर लॉगिन कर 26 जून (शाम 5 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।