जॉब्स

IIT Tirupati भर्ती में दो तरीकों से कर सकते हैं अप्लाई, जानिए

IIT Tirupati भर्ती में 24 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं

Jun 05, 2018 / 03:16 pm

Anil Kumar

IIT Tirupati भर्ती में दो तरीकों से कर सकते हैं अप्लाई, जानिए

आईआईटी जैसे संस्थान में नौकरी चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है। IIT Tirupati अथवा आईआईटी तिरूपति की ओर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत कुल 24 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते है एक ऑनलाइन और दूसरा आॅफलाइन। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 8 जून 2018 रखी गई है। वहीं, पोस्ट के जरिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2018 रखी गई ळै। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस आईआईटी संस्थान में नौकरी करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

पदों का नाम, संख्या एवं आयु सीमा—
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) Executive Engineer
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 50 साल

हॉर्टीकल्चर ऑफिसर Horticulture Officer
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 45 साल

फिजिकल एजुकेशन ऑफिसर Physical Education Officer
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 45 साल

मेडिकल ऑफिसर Medical Officer
2 पद
अधिकतम आयु सीमा 45 साल

सिक्योरिटी कम फायर ऑफिसर Security Cum Fire Officer
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 45 साल


फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर Physical Training Instructor
2 पद
अधिकतम आयु सीमा 32 साल


स्टाफ नर्स Staff Nurse
2 पद
अधिकतम आयु सीमा 32 साल


डिप्टी रजिस्ट्रार Deputy Registrar
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 50 साल


असिस्टेंट रजिस्ट्रार Assistant Registrar
2 पद
अधिकतम आयु सीमा 45 साल


जूनियर सुप्रीटेन्डेंट Junior Superintendent
3 पद
अधिकतम आयु सीमा 32 साल


जूनियर असिस्टेंट Junior Assistant
7 पद
अधिकतम आयु सीमा 27 साल


टेक्निकल ऑफिसर Technical Officer
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 45 साल


असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर Assistant System Engineer
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 45 साल


जूनियर इंजीनियर Junior Engineer
1 पद
अधिकतम आयु सीमा 32 साल


जूनियर टेक्निकल सुपरीटेन्डेंट Junior Technical Superintendent
13 पद
अधिकतम आयु सीमा 32 साल


जूनियर टेक्नीशियन Junior Technician
7 पद
अधिकतम आयु सीमा 27 साल

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि—
8 जून, 2018

आवेदन पोस्ट करने की अंतिम तिथि—
15 जून, 2018


शैक्षणिक योग्यता—
इस भर्ती में प्रत्येक पद के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गई है जिसकी जानकारी आप भर्ती के विज्ञापन से ले सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
अप्लाई ऑनलाइन ही किए जाएंगे लेकिन ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी दस्तावेजों के साथ पोस्ट भी करनी होगी जिसकी आखिरी तारीख 15 जून तय की गई है। ऑनलाइन अप्लाई के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक किया जा सकता है। लेकिन याद रहे आखिरी तारीख 8 जून है


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 100 रूपए रखी गई है।

चयन प्रक्रिया
चयन शैक्षिक योग्यता, अनुभव, बायोडाटा के आधार पर तो होगा ही साथ ही विभाग को ये अधिकार भी है कि वो लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट या इंटरव्यू भी आयोजित कर सकती है।

भर्ती का विज्ञापन—
http://iittp.ac.in/images/demo/iit/pdfs/2018/staff_advertisement_2018.pdf

यहां से करें अप्लाई—
http://recruitment.iittp.ac.in/

Hindi News / Education News / Jobs / IIT Tirupati भर्ती में दो तरीकों से कर सकते हैं अप्लाई, जानिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.