इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) , तिरुपति में रिक्त पदाें का विवरणः कुल पद – 46 • एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) – 1 पद • हॉर्टीकल्चर ऑफिसर – 1 पद
• फिजिकल एजूकेशन ऑफिसर – 1 पद • मेडिकल ऑफिसर – 2 पद • सिक्योरिटी कम फायर ऑफिसर – 1 पद • फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – 2 पद • स्टाफ नर्स – 2 पद
• डिप्टी रजिस्ट्रार – 1 पद • असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 2 पद • जूनियर सुप्रीटेंडेंट – 3 पद • जूनियर असिस्टेंट -7 पद • टेक्निकल ऑफिसर – 1 पद • असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर – 1 पद
• जूनियर इंजीनियर – 1 पद • जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट – 12 पद • जूनियर टेक्नीशियन – 7 पद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) , तिरुपति में Non-teachin staff के रिक्त पदाें पर योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
• एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) – असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर / इंजीनियर के ग्रेड में 8 साल के अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी बीई / बीटेक अधिक जानकारी के लिए, नीचे विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 08 जून 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम आवेदन भेज सकते हैं और रजिस्ट्रार I / C, आईआईटी तिरुपति, रेनिगुंटा रोड, तिरुपति 517506 के पते पर 15 जून 2018 तक आवेदन का प्रिंट आउट भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या – IITT/Staff RMT – 01/2018 महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 08 जून 2018 IIT Tirupati Non-Teaching posts recruitment 2018ः
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) , तिरुपति में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 46 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) , तिरुपति का परिचयः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुपति (आईआईटी तिरुपति, आईआईटीटीपी) तिरुपति में स्थित एक स्वायत्त इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थान है। अकादमिक वर्ष 2015 से यह प्रत्येक शाखा में 30 सीटों के साथ सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे 4 कोर शाखाओं में बी.टेक पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है।