प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी 2020 की दूसरी छमाही में शुरू होगा। 2019-20 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 1,298 छात्र मैदान में थे। स्वीकृत प्री-प्लेसमेंट ऑफर (Pre-Placement Offers) (पीपीओ) (PPO) को शामिल करें तो कुल 848 छात्रों को पहले ही नौकरी पर रखा जा चुका है। इस बार नौकरियों के लिए हुआ छात्रों का चयन पिछले वर्ष (2018-19) के आसपास ही है। उस समय कुल 844 छात्रों को पहले चरण में नौकरी का प्रस्ताव मिल गया था।