scriptएसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | IIT Kharagpur associate project engineer recruitment 2018 | Patrika News
जॉब्स

एसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

IIT Kharagpur, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( IIT ), खडगपुर ने एसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर रिक्त पद पर भर्ती

Jun 19, 2018 / 01:22 pm

युवराज सिंह

IIT Kharagpur

एसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

IIT Kharagpur associate project engineer recruitment 2018, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( IIT ), खडगपुर ने एसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 02 जुलार्इ 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), खडगपुर में रिक्त पदाें का विवरण:

एसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर ( associate project engineer ) – 1 पद

वेतनमानः रूपए. 34000 प्रतिमाह व अन्य भत्ते

Indian Institute of Technology Kharagpur में associate project engineer के रिक्त पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 75% अंकों के साथ Computer Application (MCA) की मास्टर डिग्री।
– संबंधित क्षेत्र में 3 साल का कार्यकारी अनुभव।
योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
IIT KGP associate project engineer के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 02 जुलार्इ 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन https://erp.iitkgp.ernet.in/CAREER/auth/opening.htm मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने का पताः
Assistant Registrar, E-III, Indian Institute of Technology Kharagpur–721302, West Bengal,India”.
अधिक जानकारी के लिए फोन नंबरः
03222- 282139/282137

Email: recsec@adm.iitkgp.ernet.in

आईआईटी खड़गपुर जूनियर रिसर्च फैलो के पदाें पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जुलार्इ 2018
IIT Kharagpur associate project engineer recruitment 2018:

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), खडगपुर ने एसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), खडगपुर का परिचयः
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भारत सरकार द्बारा 1951 में स्थापित अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) और प्रौद्योगिकी -उन्मुख एक स्वायत्त उच्च शिक्षा संस्थान है। सात आईआईटी में यह सबसे पुरानी है। भारत सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान माना है और इसकी गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है। आई आई टी खड़गपुर को विभिन्न इंजीनियरिंग शिक्षा सर्वेक्षणों जैसे कि इंडिया टुडे और आउटलुक में सर्वोच्च इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक का स्थान दिया गया है।

Hindi News / Education News / Jobs / एसोसिएट प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो